फ़टाफ़ट डेस्क। विपक्ष के बाद समाज के हर वर्ग के लोग केन्द्र सरकार पर निशाना साधा रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे बुरी स्थिति में हैं। और कोरोना संकट का भी इस पर बहुत बड़ आसर देखने को मिल रहा हैं। केन्द्र सरकार पर लगातार विपक्ष निशाना साधा रहा हैं। इसी बीच महशूर लेखक चेतन भगत ने भी GDP को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा कि GDP की वृद्धि 24 फीसदी हैं। इसे वापस सामान्य करने के लिए तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि ये हर किसी पर असर डालता है।
GDP growth: -24% for last quarter.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 31, 2020
Requires immediate attention to bring this back to normal. Will affect everyone, eventually.
जिसके बाद चेतन भगत ने अपने दुसरे ट्वीट में GDP के मायने को समझाया हैं। उन्होंने ने ट्वीट में लिखा कि
A -24% जीडीपी वृद्धि का मतलब है: –
• सरकार के राजस्व में और भी गिरावट आती है, क्योंकि कुछ कर राजस्व पर होते हैं, लेकिन कई मुनाफे पर, जो अधिक गिर गए हैं।
• नौकरी में वृद्धि कम, छंटनी और वेतन में कटौती
• महत्वपूर्ण इन्फ्रा प्रोजेक्ट अटक गए
• विकास के लिए निवेश करने वाली कम पूंजी फिक्स
A -24% GDP growth means:
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 1, 2020
– Govt revenues fall even more, as some taxes are on revenues, but many on profits,which have fallen more.
– Job growth v low,layoffs and pay cuts
– Crucial infra projects stuck
– Less capital to invest for growth
Fix: Relentless focus on economy alone.