10वीं पास के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां, तुरंत करें अप्लाई

बेंगलुरु. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेंगलुरू में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. यहां पर 16 एलडीसी, एमटीएस और लैब असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं. वह दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले अपना आवेदन भेज दें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2021 है.

Screenshot 2021 01 12 17 27 37 89

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

एलडीसी- 03 पद
लैब अटेंडेंट- 01 पद

एमटीएस चपरासी- 02 पद
एमटीएस माली- 01 पोस्ट
एमटीएस चौकीदार- 03 पद
एमटीएस सफाईवाला- 04
पद वाशरमैन- 01 पद
टेबल वेटर- 01 पोस्ट

Screenshot 2021 01 12 17 28 14 97
Screenshot 2021 01 12 17 28 29 40

योग्यता व आयुसीमा

एलडीसी- अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग @ 35 शब्द प्रति मिनट के साथ 12 वीं कक्षा पाास होना चाहिए. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

लैब अटेंडेंट- 10 वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष.

एमटीएस/ चपरासी- 10 वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

एमटीएस/ माली- 10 वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

एमटीएस/ वॉचमैन- 10 वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

एमटीएस/ सफाइवाला- 10 वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

वाशरमैन- 10 वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

टेबल वेटर- 10 वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

आवेदन कैसे करें

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की ओर से जारी किए गए आप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अपना आवेदन सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ डाक से नीचे दिए गए पते पर भेज दें. प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय सैन्य स्कूल बेंगलुरु, कर्नाटक -560025. पूरी और अधिक जानकारी के लिए स्कूल की ओर से जारी किया गया पूरा नोटिफिकेशन ढ़ंग से पढ़ लें.