कासरगोड/केरल. कासरगोड के पास रविवार सुबह एक बस पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान खाली मकान के ऊपर जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. बस में सवार यात्री शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि यात्री कर्नाटक के निवासी हैं और वे पनाथूर इलुकोची की ओर जा रहे थे. हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ.
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, चालक एक पहाड़ी पर चढ़ते समय वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन एक खाली मकान पर जा गिरा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ दुर्घटना में कई लोग घायल हुए. हम अभी इनका विवरण जुटा रहे हैं. कम से कम छह लोगों की मौत हुई है.’ उन्होंने कहा कि घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया.