नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई उस वक्त तनावपूर्ण हो गई, जब अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव शुरू हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। देर रात शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें चांदनी महल थाने के SHO महावीर प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं। स्थिति को काबू में रखने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम रात करीब 2 बजे 30 से अधिक बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची थी। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के तहत मस्जिद से सटे दवाखाने और बारात घर को अवैध घोषित किया गया था, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व मौके पर जमा हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया, हालांकि कुछ लोगों ने आंसू गैस के गोले वापस पुलिस की ओर फेंकने की कोशिश भी की।
हिंसा के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथराव में शामिल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिसकर्मियों के बॉडी कैम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने से पहले स्थानीय लोगों को अपना सामान हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। संभावित तनाव को देखते हुए रात में ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कई सड़कों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सुबह तक सभी रास्ते खोल दिए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नगर निगम की मांग पर अदालत के आदेश के तहत की गई है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –
Ambikapur News: शासकीय भूमि को निजी बताकर लाखों रुपये की ठगी, 41 लोगों से धोखाधड़ी
श्रम संहिताएं : मज़दूरी कम करके मुनाफ़ा बढ़ाने का हथियार
