फ़टाफ़ट न्यूज डेस्क..आर्थिक तंगी ने आज एक हसते खेलते परिवार को खत्म कर दिया..या यूं कहें तो निगल लिया..जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है..और मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद है..यह घटना छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखण्ड के गढ़वा जिले की है..जो कि उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सटा हुआ है..
जानकारी के मुताबिक गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गाँव मे आर्थिक तंगी ने शिवकुमार के परिवार को निगल लिया..मृतको में शिवकुमार उसकी पत्नी और दो बच्चियां शामिल है..इस घटना का खुलासा तब हुआ जब शिवकुमार के पड़ोसियों ने रोज की तरह शिवकुमार के घर मे दस्तक दी..जिसके बाद समूचे गांव में मातम पसर गया है..इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुँच शिवकुमार की फांसी पर लटकी लाश को नीचे उतारा जिसके बाद घर के आंगन में ही स्थित कुए से शिवकुमार की पत्नी और उसकी दो बच्चियों के लाशों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..
नगरउंटारी डीएसपी नीरज कुमार मौके पर पहुँच गए है..और उनके मुताबिक शिवकुमार के पड़ोसियों ने जब शिव कुमार के घर मे दस्तक दी थी..तब शिवकुमार फांसी के फंदे पर लटका हुआ था..और घर के बाकी सदस्य घर में नही थे..वही पुलिस ने अब एक ही परिवार के चारो सदस्यों के लाशों को बरामद कर लिया है..और लाशों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है..
इसके अलावा पुलिस का कहना है..की ग्रामीणों से शुरुआती पूछताछ के बाद यह निष्कर्ष निकल कर आया है..की यह मामला खुदकुशी का हो सकता है..मृतक आर्थिक तंगी से लम्बे समय से परेशान रहता था..हालांकि पुलिस इस मामले में अपनी विवेचना जारी रखे हुए है..और मर्ग कायम किया गया है..