Chhattisgarh: पुलिस स्टेशन में युवक की आत्महत्या के बाद गुमशुदा पत्नी का शव झारखंड में मिला, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह, पुलिस जांच में नए मोड़

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कोतवाली थाने में 24 अक्टूबर को युवक गुरुचरण मंडल की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें मृतक की गुमशुदा पत्नी रीना गिरी की लाश झारखंड के गढ़वा में कोयल नदी के किनारे मिला है। जिसकी शिनाख्त रीना गिरी के भाई बदला गिरी ने की है। वही मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

बता दे कि गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितम्बर को लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरु चरण मंडल ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच रीना गिरी के भाई ने भी आईजी सरगुजा से शिकायत करते हुए रीना के ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इधर इस पूरे मामले में पुलिस रीना के ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही थी और पूछताछ के दौरान रीना के पति गुरु चरण मंडल ने 24 अक्टूबर को थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था।

इसके बाद लोगो ने थाने और पुलिस पर पथराव किया था। दो दिनो तक बलरामपुर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। वही पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली कि पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा में कोयल नदी के किनारे 30 सितंबर को एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी। जिसके बाद बलरामपुर पुलिस ने रीना गिरी के भाई को इसकी जानकारी दी थी और रीना गिरी के भाई ने उस अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त अपनी बहन रीना मंडल के रूप में की है।

Chhattisgarh: तेज रफ्तार बस की चपेट में मंत्री का काफिला… बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री.. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया

Chhattisgarh State Festival 2024: आज से तीन दिवसीय तक छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का भव्य आयोजन, MP के CM डॉ. मोहन यादव चीफ गेस्ट; ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

पैरों में बंधी थी जंजीर, फिर भी फरार हो गया गांजा तस्कर, पुलिसवाले एसी की हवा लेते रहे…!