फटाफट डेस्क : मोदी सरकार ने दावा किया है कि जुलाई 2021 तक 40-50 करोड़ कोरोना की वैक्सीन 20-25 करोड़ भारतीयों को दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को यह जानकारी दी है. ‘रविवार संवाद’ कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया यूजर्स को दिए जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर मानव संसाधन, प्रशिक्षण, निगरानी की योजना पर काम कर रही है. जुलाई 2021 तक करीब 40-50 करोड़ कोरोना की वैक्सीन 20-25 करोड़ भारतीयों के लिए लाने की योजना है.”
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल एक ऐसा प्रारूप तैयार कर रहा है जिसमें राज्य प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिए जाने वाली आबादी की सूची सौंपेगी. इसमें खासतौर पर उन स्वास्थ्य कर्मियों का ख्याल रखा जाएगा जो कोविड के दौरान ड्यूटी कर रहे हैं.
अक्टूबर के आखिर तक लोगों की सूची बना ली जाएगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि सरकार इस योजना को मुकम्मल बनाने से पहले इम्यूनिटी डेटा पर नज़र रखी हुई है.