Breaking : श्मशान घाट में बड़ा हादसा, छत गिरी, 40 से ज्यादा लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई. जिसमें करीब 40 लोग दबे हुए हैं. कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. कई घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है.

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में पिलरों पर लिंटर पड़ा था. बारिश में लिंटर अचानक गिर गया. जिसके नीचे करीब 40 लोग दब गए.

ये सभी लोग अंतिम संस्कार करने के लिए आए थे. पुलिस प्रशासन ने बचाव अभियान चला रखा हैं. मौके पर भारी भीड़ जमा है. बारिश के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है. अब तक 15 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

वहीं, गाजियाबाद में श्मशान घाट में परिसर की छत गिरने से दबे लोगों को निकालने के लिए राज्य आपदा मोचन बलवीर दल मुरादाबाद की टीम सूचना मिलते ही रवाना हो गई. उप निरीक्षक आशुतोष पांडे इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं. टीम में 20 लोग शामिल हैं. गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.