नई दिल्ली. Zomato की पैरेंट कंपनी एटरनल में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. कंपनी के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने 1 फरवरी 2026 से डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ने उन्हें अगले पांच वर्षों के लिए वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर बनाए जाने की सिफारिश की है. उनकी जगह Blinkit के मौजूदा CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा एटरनल के नए CEO होंगे और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में कंपनी की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस अहम बदलाव की जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी, इसी दिन एटरनल ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए.
दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने फैसले के पीछे की वजह साझा करते हुए लिखा कि हाल के दिनों में उनका झुकाव कुछ ऐसे नए आइडियाज की ओर हुआ है, जिनमें अधिक जोखिम, खोज और प्रयोग शामिल हैं. उनके अनुसार, ऐसे प्रयोग किसी पब्लिक कंपनी के दायरे से बाहर रहकर ही बेहतर तरीके से किए जा सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ये आइडियाज एटरनल की रणनीतिक दिशा में फिट होते, तो वे इन्हें कंपनी के भीतर ही आगे बढ़ाते, लेकिन ऐसा नहीं है. इसलिए एटरनल को अपने मौजूदा व्यवसाय से जुड़े नए ग्रोथ एरिया पर फोकस और अनुशासन के साथ काम करते रहना चाहिए.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष Zomato का नाम बदलकर एटरनल कर दिया गया था और अब जोमैटो, ब्लिंकइट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया, all एटरनल के अंतर्गत संचालित ब्रांड हैं. इस बड़े नेतृत्व परिवर्तन और तिमाही नतीजों के बाद बाजार में निवेशकों का भरोसा भी नजर आया. बुधवार को बीएसई पर एटरनल के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और शेयर 283.40 रुपये पर बंद हुए, जबकि कारोबार के दौरान यह 287.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, शेयर अभी भी अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर 368.40 रुपये से नीचे हैं. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,73,490.94 करोड़ रुपये आंका गया है.
इसे भी पढ़ें –
Video: छत्तीसगढ़ में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी के दुकान पर चला बुलडोजर
छत्तीसगढ़: विधायक की चुप्पी समझ से परे.. किसानों का फसल कोल डिपो की वजह से बर्बाद…
