
देवघर। सावन के पावन माह में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की आस्था उस समय मातम में बदल गई, जब मंगलवार सुबह करीब 5 बजे झारखंड के देवघर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसा मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में हुआ, जहां कांवड़ियों से भरी एक बस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी साझा करते हुए मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने हादसे को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। चश्मदीदों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आधा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों का सामान, झोले, कपड़े आदि बस में लटके हुए नजर आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार के मासूमगंज इलाके के रहने वाले थे, जो देवघर से बासुकीनाथ धाम जा रहे थे। हादसा देवघर से करीब 18 किलोमीटर पहले हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह भीषण टक्कर हुई। टक्कर के बाद बस ड्राइवर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मलबे में फंसे शवों को निकालने का कार्य तेज कर दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूरा क्षेत्र मातम में डूबा हुआ है और मृतकों के गांव में कोहराम मचा है। सावन की आस्था में डूबे इन श्रद्धालुओं की यात्रा कभी पूरी नहीं हो सकी।