Big Accident: हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे। इसी बीच थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास ये हादसा हो गया।
घायलों का किया जा रहा इलाज
हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने भी सूचना मिलने के बाद मामले की संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंदपा गांव के पास एक पिकअप और कुरियर वाले टैंकर के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा है। वहीं घायलों में 6 लोगों को रेफर किया गया है, जबकि 7 लोगों का यहीं जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना संज्ञान में आने के बाद ट्रैफिक को चालू कराया गया है। इसके अलावा मृतकों के शवों को भी अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों का भी इलाज कराया जा रहा है।
सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’