
Bank Holiday: नई दिल्ली। जन्माष्टमी के अवसर पर आज देशभर में कई संस्थानों के साथ बैंकों में भी अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि यह छुट्टी सभी राज्यों में समान रूप से लागू नहीं है। कुछ राज्यों में बैंक खुले रहेंगे, तो वहीं कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अगस्त 2025 के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्यौहार शामिल हैं। इसके अलावा हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार (9 और 23 अगस्त) को भी पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
आज यानी 16 अगस्त को दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, गोवा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे। जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, जम्मू, श्रीनगर और चंडीगढ़ में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
आगे भी अगस्त में अलग-अलग अवसरों पर स्थानीय स्तर पर छुट्टियां रहेंगी। जैसे—19 अगस्त को त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती, 25 अगस्त को असम में श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, 27 अगस्त को मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद समेत कई शहरों में गणेश चतुर्थी, जबकि 28 अगस्त को ओडिशा और गोवा में स्थानीय पर्वों पर बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि बैंक शाखाएं बंद रहने पर भी डिजिटल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, यूपीआई और एटीएम से लेनदेन आसानी से कर सकेंगे। वहीं चेक प्रोसेसिंग जैसी सेवाएं नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश के दिन प्रोसेस नहीं होंगी।
त्योहारी सीजन और लंबे वीकेंड के मद्देनज़र ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जरूरी बैंकिंग कार्य, जैसे चेक जमा करना या बड़ी नकद निकासी, पहले ही निपटा लें। एटीएम और डिजिटल प्लेटफॉर्म 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, जिससे बुनियादी बैंकिंग सेवाओं में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।