नई दिल्ली. कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को सैनिटाइजर और सभी तरह के वेंटीलेटर्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश व्यापार के महानिदेशक ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि सभी सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही सरकार ने सभी तरह के आर्टिफिशियल स्वसन तंत्र ऑक्सीजन थेरेपी तंत्र और अन्य स्वसन उपकरणों सहित सभी तरह के वेंटिलेटर के निर्यात पर रोक लगा दी है.
वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोगों ने सैनिटाइजर और मास्क की भारी मात्रा में खरीददारी की है. कई लोगों ने इसके डर के कारण जरूरत से ज्यादा मास्क और सेनीटाइजर्स खरीद रखे हैं. जिसके चलते बाजार में हैंड सेनीटाइजर और फेस मास्क की कमी दिखाई पड़ रही है.
पिछले सप्ताह ही निदेशालय द्वारा कई तरह के वेंटिलेटर सर्जिकल और डिस्पोजेबल मास्क और मास्क बनाने में काम आने वाले कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगाई थी. जिसके बाद अब सभी प्रकार के तंत्र और उपकरणों के निर्यात पर रोक लगा दी गई है.