आखिर मिल गए नेता जी, टिकट नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोए, फिर हो गए थे गायब

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सियासी घमासान मचा है तो वहीं दूसरी तरफ शिंदे गुट के नेता श्रीनिवास वानगे को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। श्रीनिवास वानगे पिछले 36 घंटे से गायब थे और अब उनका अपने परिवार से संपर्क हुआ है। पुलिस भी उनकी तलाश कर रही थी क्योंकि 36 घंटे से श्रीनिवास नॉट रीचेबल थे। इसके बाद श्रीनिवास रात साढ़े 3 बजे घर लौटे, कुछ देर घर पर रुके और फिर किसी अज्ञात स्थल पर चले गए हैं। उनके परिवार का कहना है कि, श्रीनिवास ठीक हैं उन्हे आराम करने की सलाह दी गई है।

बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज़ श्रीनिवास वनगा पहले तो फूट-फूटकर रोए फिर सोमवार की रात को घर से निकल गए थे। चिंता तब बढ़ गई जब उनके दोनो फोन भी बंद थे। कई घंटों तक श्रीनिवास से संपर्क नहीं हो पाने के बाद पालघर पुलिस ने श्रीनिवास को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया था। अब उनके सकुशल होने की खबर ने परिवार को और पुलिस को राहत पहुंचाई है।

इस राज्य में मंदिर में आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाका, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर… मंदिर उत्सव के 2 आयोजक को हिरासत में

दिवाली से पहले राम मंदिर, महाकाल और तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, कौन भेज रहा ईमेल, क्या है कनेक्शन?

निकाह में छुआरे लूटने से शुरू विवाद…  कुर्सी तोड़ मार तक जारी रहा.. पुलिस ने किया बीच बचाव… देखिए Video