जंगल में में हाथी का कंकाल मिला… दो फॉरेस्टर सस्पेंड… तीन चौकीदार गिरफ्तार.. पढ़ें पूरी खबर



अंगुल (ओडिशा): सातकोसिया अभयारण्य के अंतर्गत कटक जिले के जिलिंदा रेंज में सत्यजयपुर पात्र जंगल से वन अधिकारियों ने एक हाथी के अवशेष निकाले हैं। बरामदगी के बाद सतकोसिया के डीएफओ सरोज पांडा ने दो फॉरेस्टर अनुपमा साहू और सहदेव सोरेन को हाथी की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया है। इसके अलावा तीन चौकीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। हाथी का दांत भी काट दिया गया था।

वन विभाग ने इस मामले में रेंजरों की संलिप्तता का आरोप लगाया है और कहा है कि उनके निर्देश पर चौकीदारों और वनकर्मियों ने लगभग एक साल पहले हाथी के शव को दफनाया और कंकाल को निकाले जाने तक इसे गुप्त रखने में कामयाब रहे। पांडा ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।