फटाफट डेस्क- अभी चीन भारत की मार से उभर भी नहीं पाया था कि अमेरिका ने चीन को एक और झटका दे दिया। अमेरिका ने टिक टोक और we chat पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार से अमेरिका में टिक टोक और we chat कि डाउनलोडिंग पर रोक लगा दी जाएगी। जिसे भारत पहले ही बैन कर चुका है। भारत में इस ऐप के डिलीट होने के बाद चीन काफी चिंता में पड़ गया था कि कहीं बाकी देश वाले भी इसपर पाबन्दी न लगा दे आखिर वहीं हुआ जिसका चीन को डर था । धीरे- धीरे करके टिक टोक ऐप सारे देशों में अपनी लोकप्रियता खोता जा रहा है।
आपको बता दें भारत में अब तक 224 चीनी ऐप बैन कर दिए गए हैं। बीते 2 सितंबर को भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया. इससे पहले 15 जून को गलवान में हिंसक संघर्ष के बाद 29 जून को सरकार ने टिकटॉक और हेलो समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. उसके बाद 28 जुलाई को 47 ऐप्स को बैन किया था. इस प्रकार मोदी सरकार अब तक 224 चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है.