
नई दिल्ली। राजनीति और धर्म की टकराहट एक बार फिर सुर्खियों में है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पुराने बयान ‘आज से हमारा और आपका रास्ता अलग’ पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अब खुलकर जवाब दिया है। यह बयान उस समय का है जब आगरा से लौटते वक्त महाराज एक्सप्रेसवे पर पैदल यात्रा कर रहे थे और उनकी मुलाकात अचानक अखिलेश यादव से हो गई थी। यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और राजनीतिक गलियारों से लेकर धार्मिक मंचों तक बहस का विषय बना हुआ है।
शूद्र शब्द पर उठे सवाल से शुरू हुआ विवाद
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य महाराज से ‘शूद्र’ शब्द के संदर्भ में सवाल करते हैं और फिर कहते हैं। ‘आज से हमारा और आपका रास्ता अलग।’ इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। अब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने इस पर तीखा पलटवार किया है।
“क्या यही बात किसी मुसलमान से कह पाते?” – अनिरुद्धाचार्य महाराज
अपने भक्तों के बीच बैठे हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा “मैं अखिलेश यादव से पूछता हूं कि क्या वे यही बात किसी मुसलमान से कह सकते हैं कि तुम्हारा रास्ता अलग और मेरा अलग? अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री की सोच ऐसी हो, तो राज्य का भविष्य क्या होगा, आप खुद सोच सकते हैं।”
महाराज ने आगे स्पष्ट किया कि उस मुलाकात के दौरान उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने ‘शूद्र’ शब्द को राजनीति का हथियार बनाया और एक सनातन संत को निशाना बनाया।
“यह एक संत के प्रति दुर्भावना और सनातन संस्कृति के अपमान का प्रतीक है,” – उन्होंने कहा।
सोशल मीडिया पर बहस तेज, समर्थकों में जुबानी जंग
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर धर्म बनाम राजनीति की बहस को हवा दे दी है। सोशल मीडिया पर समाजवादी समर्थक और महाराज के भक्त आमने-सामने हैं। एक ओर अखिलेश समर्थक उनके बयान को सामाजिक न्याय की सोच बता रहे हैं, वहीं महाराज के समर्थक इसे सनातन पर हमला करार दे रहे हैं।
कौन हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज?
अनिरुद्धाचार्य महाराज देशभर में भागवत कथाओं और प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध हैं। लाखों की संख्या में उनके अनुयायी हैं और युवाओं में भी उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। उनका यह बयान अब अखिलेश यादव के लिए राजनीतिक चुनौती बन सकता है।