रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ढाई-ढाई साल के कार्यकाल वाले मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरगुज़ा दौरे पर निकलने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा- “अगर अभी आप से बात करते हुए मुझे आलाकमान से फोन आ जाए, तो मैं यहीं से वापस हो जाऊंगा। अगर कोई गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है तो वह सचेत रहे। ऐसे लोग राज्य का विकास होते नहीं देखना चाहते इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं।”
इधर सीएम के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी कितने बार नाराज हो चुके हैं। कितने बार कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.. और अब वही तल्खी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी व्यक्त हुई है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच क्या घालमेल है। इसे वे दोनों ही स्पष्ट कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा…