
– सरकारी जमीन पर बने 16 मदरसे भी जमींदोज, नेपाल बॉर्डर तक कार्रवाई की गूंज
लखनऊ/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में प्रशासन ने अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 दिन में 107 गैरकानूनी मदरसों को सील कर दिया है। इसके साथ ही शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बने 16 मदरसों को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। कार्रवाई की जद में दो मजार और एक ईदगाह भी आए हैं, जिन्हें प्रशासन ने पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। इस सख्त एक्शन के बाद अवैध मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है।
अवैध निर्माणों पर प्रशासन का ‘नो टॉलरेंस’
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। श्रावस्ती जिले में कुल 297 मदरसे हैं, जिनमें से 192 बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इनकी गहन जांच के बाद प्रशासन एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है। अब तक नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में भी 10 मदरसों को बंद कराया गया है। इनमें तमाम तरह की अनियमितताएं सामने आईं, जैसे—किराए के मकानों में अवैध संचालन, बिना अनुमति के निर्माण और सरकारी जमीन पर कब्जा।
अधिकारी बोले- ‘जांच के बाद ही हो रही कार्रवाई’
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि, “अवैध मदरसों की गहन जांच की जा रही है। इनमें से अधिकतर चोरी-छिपे अर्धनिर्मित या किराए के मकानों में चलाए जा रहे थे। शासन के निर्देश पर इन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जो भी संस्थान नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई होगी।”
स्थानीय स्तर पर विरोध की सुगबुगाहट, लेकिन प्रशासन अडिग
कुछ स्थानों पर कार्रवाई का विरोध भी देखा गया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई बड़ा बवाल नहीं हो सका। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमों और जांच के आधार पर की जा रही है।