डबरी निर्माण में जेसीबी का इस्तेमाल, मस्टर रोल में फर्जीवाड़ा कर मजदूरों के नाम से रूपये निकालने का आरोप

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..मनरेगा के तहत कराए गए डबरी निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत उलकिया के ग्रामीणों ने जनसमस्या निवारण शिविर में ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि डबरी का निर्माण मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन से कराया गया, और मस्टर रोल में फर्जी मजदूरों के नाम से पैसा आहरित किया गया है। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है ताकि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सके।

ग्राम पंचायत उलकिया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डबरी निर्माण कार्य में मनरेगा के नियमों की अनदेखी की गई है। उनके अनुसार, जितने भी डबरी बनाए गए, वे सभी जेसीबी मशीनों का उपयोग कर खुदवाए गए, जबकि मजदूरों का नाम केवल दिखावे के लिए जोड़ा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मस्टर रोल में फर्जी मजदूरों के नाम शामिल कर पैसे का गबन किया गया है।

गांव के राजेश्वर और अनिल समेत अन्य ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जनसमस्या निवारण शिविर में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने मांग की कि डबरी निर्माण में हुई धांधली की विस्तृत जांच कराई जाए ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है, और मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना का दुरुपयोग रोकने के लिए यह जरूरी है।