‘एक्सीडेंट तो होते रहता है पर डांस नहीं रुकना चाहिए’, मजाक-मस्ती में ड्राइवर ने पलट दी ई-रिक्शा

फ़टाफट डेस्क। हादसे के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। कई बार तो ऐसे भी हादसे देखने को मिलते हैं, जिसमें ड्राइवर की लापरवाही उसे भारी पड़ती है। ऐसे ड्राइवर्स के साथ हादसा होना भी वाजीब है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही की वजह से ई-रिक्शा पलट गई और उसमें सवार सभी लोग हादसे का शिकार हो गए।

हादसा हो गया पर इनकी मस्ती नहीं रुकी

वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शे में फुल वॉल्यूम में गाने बज रहे हैं। इधर, ई-रिक्शा वाला वाहन का हैंडल छोड़ डांस करने में लगा हुआ है। साथ में बैठे उसके दोस्त भी गाने पर डांस कर भरपूर मजे ले रहे हैं। अचानक ई-रिक्शा वाला बीच रास्ते में स्टंट दिखाने लगता है। वह ई-रिक्शे को एक पहिए पर दौड़ाते हुए नजर आता है। तभी चलते-चलते बीच रास्ते में ई-रिक्शा का ड्राइवर वाहन का हैंडल छोड़ नीचे कूद जाता है। अगले ही पल ई-रिक्शा पलट जाता है और ई-रिक्शे में बैठे लोग वाहन समेत नीचे गिर पड़ते हैं। इस हादसे के बाद भी ई-रिक्शा का ड्राइवर नहीं रुकता है और खड़े होकर वापस डांस करने लग जाता है। उसे मस्ती में झूमते देख उसके दोस्त भी डांस करने लग जाते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर लिए मजे

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर @Fundiet नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 68 हजार लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। साथ ही तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर खूब मजे लेते नजर आए। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर वो कौन सी शक्ति है, जो इन लोगों को बचा रही है। दूसरे ने लिखा- एक्सिडेंट तो होते रहता है पर डांस नहीं रुकना चहिए। तीसरे ने लिखा- बच जाने की खुशी में नाच रहा है वो बंदा।

इसे भी पढ़ें –

CG – शिवरीनारायण मेले में खूनी खेल: मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, 11 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार

निकाय चुनाव: मुद्दे पर नहीं… पैसे, दारु, मुर्गा, मिठाई पर लड़े गए चुनाव, ठगे गए मतदाता…!

Maha Kumbh: महाकुंभ 2025 का समापन कब होगा? जानें यहां दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त