कुरनूल, आंध्र प्रदेश। शुक्रवार तड़के कुरनूल जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई। चिन्नाटेकुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुई इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 41 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब बस की टक्कर एक दोपहिया वाहन से हो गई। बाइक बस के नीचे फंस गई और टक्कर के बाद आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। ज्यादातर यात्री उस समय नींद में थे, जिससे कई लोग बाहर निकल नहीं पाए और आग की लपटों में झुलसकर उनकी मौत हो गई। कुछ यात्रियों ने किसी तरह खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और आसपास अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भी उसे काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस के अनुसार, अब तक 11 शव बस से बरामद किए जा चुके हैं और बाकी की पहचान डीएनए जांच के बाद की जाएगी। बस चालक फरार बताया जा रहा है, जबकि एक अन्य चालक को हिरासत में लिया गया है। कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि हादसे में 19 लोग सुरक्षित बचे हैं और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि डीजल टैंक में कोई विस्फोट नहीं हुआ, बल्कि बाइक के टकराने से आग लगी।
कुरनूल की जिला कलेक्टर सिरी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह बस के नीचे जा घुसी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। इस हादसे में नेल्लोर जिले के विंजामुर मंडल के गोलावारीपल्ली निवासी गोल्ला रमेश के परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। रमेश (35), अनुषा (30), मनविता (10) और मनीष (12)। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “यह दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।” वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी शोक जताते हुए घायलों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के निर्देश जारी किए हैं।
