Surguja, MLA Ramkumar Toppo: अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..एमएलए एजुकेशन कोर एवं फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में तीन सौ बच्चों का दल मैनपाट भ्रमण के लिए पहुँचा। जहाँ विधायक संग बच्चों ने मैनपाट के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान सभी बच्चों के लिए मैनपाट में वनभोज का भी आयोजन किया गया था।
गौरतलब है कि क्षेत्र के बच्चों का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा एमएलए एजुकेशन कोर एवं फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जहां बच्चों को बिना किसी भेदभाव के कोचिंग के साथ फिजिकल ट्रेनिंग निःशुल्क दिया जा रहा है। ताकि बच्चें पढ़ लिखकर भविष्य में एक कामयाब इंसान बन सके। इसके अलावा विधायक बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शैक्षणिक भ्रमण का भी आयोजन करते हैं।
जिससे कि बच्चे अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जान सके।इसी क्रम में कोचिंग सेंटर के तीन सौ बच्चे विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में मैनपाट के भ्रमण पर पहुँचे। विधायक खुद बस चलाते हुए बच्चों को लेकर मैनपाट पहुँचे।जहाँ बच्चों ने विधायक संग मैनपाट के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने मैनपाट के नर्मदापुर में प्रस्तावित झंडा पार्क का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें बताया गया कि यहाँ देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा ध्वज स्थापित किया जायेगा।
जिसे विधायक के प्रयासों से आने वाले समय मे मूर्तरूप दिया जायेगा। पूरे दिन भ्रमण के बाद सभी मैनपाट के पटपरिया स्थित सनसेट पॉइंट पहुँचे। जहाँ आयोजित वनभोज में सभी शामिल हुए और साथ मिलकर सभी ने वनभोज किया।
इसे भी पढ़ें-
लाइफ में अमीर बनना है तो आज से अपना लें ये 7 नियम, नहीं रहेगी पैसों की कमी
फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी; रिप्लेसमेंट का ऐलान