Surguja: विधायक की अगुवाई में 300 बच्चों का दल पहुँचा मैनपाट, दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के साथ आयोजित हुआ वनभोज

Surguja, MLA Ramkumar Toppo: अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..एमएलए एजुकेशन कोर एवं फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में तीन सौ बच्चों का दल मैनपाट भ्रमण के लिए पहुँचा। जहाँ विधायक संग बच्चों ने मैनपाट के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान सभी बच्चों के लिए मैनपाट में वनभोज का भी आयोजन किया गया था।   

img 20241209 wa00088942861426327452172

गौरतलब है कि क्षेत्र के बच्चों का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा एमएलए एजुकेशन कोर एवं फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जहां बच्चों को बिना किसी भेदभाव के कोचिंग के साथ फिजिकल ट्रेनिंग निःशुल्क दिया जा रहा है। ताकि बच्चें पढ़ लिखकर भविष्य में एक कामयाब इंसान बन सके। इसके अलावा विधायक बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शैक्षणिक भ्रमण का भी आयोजन करते हैं।

img 20241209 wa00092839190281356476113

जिससे कि बच्चे अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जान सके।इसी क्रम में कोचिंग सेंटर के तीन सौ बच्चे विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में मैनपाट के भ्रमण पर पहुँचे। विधायक खुद बस चलाते हुए बच्चों को लेकर मैनपाट पहुँचे।जहाँ बच्चों ने विधायक संग मैनपाट के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने मैनपाट के नर्मदापुर में प्रस्तावित झंडा पार्क का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें बताया गया कि यहाँ देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा ध्वज स्थापित किया जायेगा।

img 20241209 wa00103655379732519151044

जिसे विधायक के प्रयासों से आने वाले समय मे मूर्तरूप दिया जायेगा। पूरे दिन भ्रमण के बाद सभी मैनपाट के पटपरिया स्थित सनसेट पॉइंट पहुँचे। जहाँ आयोजित वनभोज में सभी शामिल हुए और साथ मिलकर सभी ने वनभोज किया।

इसे भी पढ़ें-

लाइफ में अमीर बनना है तो आज से अपना लें ये 7 नियम, नहीं रहेगी पैसों की कमी

फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी; रिप्लेसमेंट का ऐलान

Pushpa 2 The Rule: फायर नहीं वाइल्ड फायर है ‘पुष्पा 2’, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने चार दिन में तोड़े ये रिकॉर्ड, BO पर मचाया गदर