Mahindra Thar Roxx: काफी इंतजार के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 5-डोर वाली थार को “थार रॉक्स” नाम से लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी मौजूदा 3-डोर मॉडल की सभी ऑफ-रोड तकनीकों से लैस है। आइए इसके डिजाइन, फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Mahindra Thar Roxx: कैसा है बाहरी डिजाइन?
महिंद्रा थार रॉक्स में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स और 6-स्लैट बॉडी-कलर ग्रिल देखने को मिलता है। फ्रंट बंपर में सिल्वर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिससे इसे एक दमदार लुक मिलता है। इसमें 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और एक पैनोरमिक मेटल रूफ भी है। इसके लोअर मॉडल में सिंगल-पेन सनरूफ का विकल्प भी मिलेगा।
Mahindra Thar Roxx: फीचर्स क्या हैं?
इस 5-डोर थार में 10.25 इंच के डिस्प्ले दिए गए हैं – एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरा टचस्क्रीन के लिए। पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, और ऑटोमैटिक एसी भी शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है।
Mahindra Thar Roxx: कैसा है इंजन?
थार रॉक्स के बेस वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160bhp और 330nm टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, 2.0-लीटर डीजल इंजन 150bhp और 330nm टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं।
Mahindra Thar Roxx: क्या होगी कीमत?
महिंद्रा ने बेस पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये तय की है, जबकि बेस डीजल मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये है। इसके साथ ही अलग-अलग मॉडल की अलग-अलग कीमत तय की गई है।
MAHINDRA THAR ROXX PRICES
MX1 Petrol MT RWD – Rs 12.99 lakh
MX1 Diesel MT RWD – Rs 13.99 lakh
MX3 Petrol AT RWD – Rs 14.99 lakh
MX3 Diesel MT RWD – Rs 15.99 lakh
AX3L Diesel MT RWD – Rs 16.99 lakh
MX5 Diesel MT RWD – Rs 16.99 lakh
AX5L Diesel AT RWD – Rs 18.99 lakh
AX7L Diesel MT RWD – Rs 18.99 lakh
टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी संबंधित जानकारी
MAHINDRA THAR ROXX की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी। वहीं 3 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी और कार कस्टमर के पास डिलीवर होने की प्रक्रिया दशहरा से शुरू होगी।
Test Drives Start: Sept. 14th
Bookings Start: Oct. 3rd
Deliveries Start: This Dussehra