फ़टाफ़ट डेस्क. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद. भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के बिच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक की खबरे आ रही है. विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर है की करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच 4 सितंबर को बैठक होने वाली है. दोनों देशों ने पुष्टि की है कि वह 4 सितंबर, बुधवार को करतारपुर गलियारे के अंतिम तौर-तरीकों को पूरा करने के लिए मिलेंगे. यह बैठक इस बार भारत में अटारी पर होने वाली है. बैठक का समय सुबह 10.30 बजे निर्धारित किया गया है.
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर नई दिल्ली ने बातचीत का प्रस्ताव रखा था. भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर तीसरी बार बातचीत करने जा रहे है. करतारपुर कॉरिडॉर के बनने से लाखों तीर्थयात्रियों को पवित्र करतारपुर गुरुद्वारे में दर्शन कर सकेंगे.