19 medicines related to fever, pain and infection became cheaper: नए साल में सरकार ने कुछ दवाओं के दाम घटाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर अब लोगों को जल्द ही 19 नई दवाएं सस्ती मिलेंगी। आपको बताते चलें कि जिन दवाओं का दाम कम किया गया है। उसमें इंफेक्शन, दर्द, बुखार, गले में संक्रमण, कीड़े मारने की दवाओं आदि के दाम पर नियंत्रण का आदेश जारी हुआ है।
NPCA ने जारी किया नोटिफिकेशन
दाम घटाने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। NPCA के नोटिफिकेशन के मुताबिक दवा निर्माता कंपनियों को इस पर सिर्फ GST जोड़ने मंजूरी, होगी वो भी अगर उन्होंने खुद जीएसटी का भुगतान किया हो तब ऐसा संभव होगा। इसके साथ ही सिपला और Wockhardt की गंभीर संक्रमण के इलाज के लिए दवा के दाम को संशोधित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
दवाओं की सूची यहां देखें-
इसी तरह अन्य दवाओं की बात करें तो नीचे दी गई सूची को देखें-