लखनऊ : इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनाव की गहमा गहमी बनी हुई है। इसबीच ही शनिवार देर रात शासन की तरफ से प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इनमें पूर्व जिले में जौनपुर व पश्चिम में स्थित बागपत जिले में नए डीएम बनाये गये हैं। जबकि अलीगढ़, आगरा, चित्रकूट व विंध्याचल मंडल में नये मंडलायुक्त की तैनाती कर दी गई है। तबादला सूची के अनुसार, आईएएस अधिकारी राजकमल यादव को बागपत जिले का डीएम बनाया गया है। वहीं आईएएस मनीष वर्मा को जौनपुर जिले का डीएम नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही आईएएस गौरव दयाल को अलीगढ़, आईएएस योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल और अमित कुमार गुप्ता को आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। जबकि जौनपुर के डीएम रहे दिनेश कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही आईएएस वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सौंपा गया है। जबकि प्रतीक्षारत आईएएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में नियुक्ती मिली है। वहीं आईएएस डॉ काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आईएएस शकुंतला गौतम को स्थानीय निकाय निदेशक बनाया गया है।
वहीं प्रीति शुक्ला को खाद्य एवं रसद सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। आईएएस संजय कुमार को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का सचिव का पद विकास गोठवाल को सौंपा गया है। वहीं आईएएस जीएस प्रियदर्शी को चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पद की नियुक्ति दी गई है।