नई दिल्ली.
कार बनाने वाली देश की दूसरी बडी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार आई 20 का क्रासओवर माडल स्पोर्ट स्टाइल आई20 एक्टिव पेश किया जिसकी कीमत 6.38 लाख रुपये से 8.89 लाख रुपये तक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस. सेव ने कार पेश करने के मौके पर बताया कि आई 20 एक्टिव को सबसे पहले भारत में पेश किया जा रहा है। शहरी युवाओं को घ्यान में रखकर इसमें स्टाइलिश डिजाइन और आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल दोनो में कुल पांच मॉडल में यह स्पोर्टी कार पेश की गई है। पेट्रोल में 1.2 कप्पा डुअल वीटीवीटी इंजन है जो 17. 19 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.4 यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन 21.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
उन्होंने कहा कि नई कार की आंतरिक और बाहरी साज-सज्जा आई 20 से अलग है। यह छह रंगो में उपलब्ध है। दिल्ली में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की एक्स शोरूम कीमत 6.38 लाख रुपये और 1.2 एस की कीमत 7.10 लाख रुपये है। इसी तरह से 1.4 डीजल इंजन की एक्स शो रूम कीमत 7.63 लाख रुपये, 1.4 एस की कीमत 8.34 लाख रुपये और 1.4 एसएक्स की कीमत 8.89 लाख रुपये है।उन्होंने कहा कि आई 20 एक्टिव स्पोर्ट स्टाइल की कार है जो नये चलन को स्थापित करने वाली साबित होगी।