सरकार की बेपरवाह व्यवस्था ने छीन ली पांच बच्चों की जिंदगी

लुधियाना

देश की स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी बेपरवाह हो गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन सरकारी अस्पतालों में रोग के उपचार के लिए आ रहे मरीजों को उपचार के बदले मौत मिल रही है। लुधियाना के सरकारी अस्पताल में 19 मामले रविवार को डिलीवरी के के आए थे। जिसमें से पांच नवजातों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर के मौके पर मौजूद नहीं रहने के कारण नवजातों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक जिस समय केस बिगड़ा तब डॉक्टर अल्का मित्तल मौके से नदारद थीं। पीड़ितों का आरोप है कि चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं होने के कारण पांच नवजात मौत का शिकार हो गए। वहीं चिकित्सालय के सिविल सर्जन मामले को जानने के बाद आरोपी डॉक्टर का बचाव कर रहे हैं।