पंजाब. मशहूर रैपर हनी सिंह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. हनी सिंह पर उनके गाने ‘मखना’ में महिलाओं को लेकर विवादित शब्द इस्तेमाल करने का आरोप है.
इस बात को लेकर राज्य महिला आयोग ने पंजाब पुलिस में शिकायत की थी. राज्य महिला आयोग की शिकायत पर हनी सिंह और भूषण कुमार के खिलाफ पंजाब के मोहाली के मटौर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
दोनों पर धारा 294 (गीतों के माध्यम से अश्लीलता फैलाना) और 506 (धमकाना) सहित कुछ अन्य धाराओं में ये मुकदमा दर्ज हुआ है.
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के मुताबिक, इस गीत में हनी सिंह ने खुद को ‘वूमेनाइजर’ बताते हुए महिलाओं और उनके चरित्र को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. इसी वजह से हनी सिंह को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया था.