नई दि्ल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। एलओसी पर लगातार सीजफायर तोड़ने वाली पाकिस्तानी सेना अब भारतीय जवानों पर बड़े हमले की तैयारी में है। इसके इनपुट्स भारतीय सेना को भी मिले हैं। एक ओर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ भारत के साथ शांति वार्ता की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना भारत पर हमले के लिए एलओसी पर बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) को तैनात करने की कोशिश में है। बीएटी वही टुकड़ी है जो इसी साल जनवरी में दो भारतीय जवानों के सिर काट कर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद इसी टीम ने अगस्त में पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी।
पुंछ के भीमभेर गली में 120 इनफैन्ट्री ब्रिगेड के ब्रिगेडियर कमांडर ए सेनगुप्ता ने रविवार को भारतीय पत्रकारों को बताया था कि पाक सेना रोज सीजफायर का उल्लंघन कर रही है और मोर्टार-गोलियों से भारतीय पोस्ट और सीमावर्ती गांवों पर हमले कर रही है। उनका कहना था कि इस गोलीबारी का मकसद आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने में मदद करना है। लेकिन ब्रिगेडियर का कहना था कि भारतीय सेना किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर किसी सूरत में बीएटी या पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला किया तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की थल सेना, वायु सेना और जल सेना तीनों तैयार है। इन तीनों सेनाओं के पास अत्याधुनिक हथियार हैं तो एक बटन दबाते ही पाकिस्तान को सबक सिखा सकते हैं।