दिल्ली मे आप बना सकती है सरकार, पार्टी नेता कुमार विश्वास ने कहा बिना मदद सरकार बनाने तैयार..

 

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के मसले पर आम आदमी पार्टी थोड़ा नरम हुई है। सूत्रों के मुताबिक आप दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है। अरविंद केजरीवाल के घर पर ‘आप’ की बैठक चल रही है। जिसमें पहली बार पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में सरकार बनाने के अभी सभी विकल्प खुले हैं।

‘आप’ पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि बिना कांग्रेस और बीजेपी की मदद लिए अगर सरकार बनती है तो पार्टी इस पर विचार कर रही है। कुमार विश्वास का कहना है कि पार्टी की राजनैतिक सलाहकार समिति इस मसले पर आखिरी फैसला करेगी। केजरीवाल राज्यपाल से मिलने जाएंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी शकील अहमद के बाद खुद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भी ‘आप’ को समर्थन देने पर विचार करने की बात कही थी। इस वक्त दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ की 28 सीटें हैं और उसे बहुमत के लिए 8 सीटों की जरुरत है। वही बीजेपी के पास 32 सीटें हैं और उसने साफ कर दिया है कि पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है और वो सरकार नहीं बनाएगी। ‘आप’ का कहना है कि बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। जेडीयू के विधायक शोएब इकबाल ने पहले ही ‘आप’ को समर्थन दे दिया है।