
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की कलह और बढ़ गई है। अनुशासन समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाने के बाद पार्टी ने असंतुष्ट नेताओं-योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को प्रवक्ता पद से भी हटा दिया है। नए प्रवक्ताओं की लिस्ट में प्रो. आनंद कुमार का नाम भी नहीं है। इस बीच, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया आरोप लगा है। ताजा आरोप दिल्ली की तिमारपुर सीट से पूर्व विधायक हरीश खन्ना ने लगाया है। खन्ना का कहना है कि 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें केजरीवाल ने एक दिन के लिए बंधक बना लिया था। खन्ना ने कहा कि गाजियाबाद स्थित कौशांबी में उन्हें सुबह से लेकर शाम तक रोक कर रखा गया ताकि पार्टी के विधायकों को बीजेपी तोड़ न सके।
पार्टी के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव ने आप के राजनीतिक मसौदे को तैयार करने का काम किया था। उन्होंने मीडिया में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने, चुनाव की रणनीति तैयार करने, पार्टी की खूबी-खामी को सर्वे के जरिए पता करने जैसे अहम काम किए। लेकिन अब वे अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरना दे रहें हैं और बयान जारी कर रहे हैं। केजरीवाल से मतभेदों को खबरें उनके ही जरिए मीडिया में आईं। इससे पार्टी की किरकिरी हुई।
पीआईएल एक्सपर्ट प्रशांत भूषण देश के मशहूर वकील हैं। उन्होंने कोयला, 2 जी स्पेक्ट्रम जैसे घोटालों का पर्दाफाश होने में अहम भूमिका निभाई। उनके मुकदमों से बने भ्रष्टाचार विरोधी माहौल का फायदा पहले अन्ना हजारे के जन लोकपाल आंदोलन और फिर आम आदमी पार्टी को मिला। लेकिन केजरीवाल से हुए मतभेदों के चलते प्रशांत खुलकर उनका विरोध कर रहे हैं। इससे ‘आप’ को नुकसान हो रहा है।
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने पार्टी को एक करोड़ रुपए का चंदा दिया था। पार्टी की स्थापना में शांति भूषण ने मार्गदर्शक के रूप में अहम काम किया था। लेकिन दिल्ली में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान शांति भूषण ने केजरीवाल पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी की नेता किरण बेदी को बेहतर सीएम कैंडिडेट बताया था।