जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सरकार बनाने पर सहमति बन गई है.
कई हफ़्तों की उठापटक के बाद आख़िरकार जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनेगी.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहा कि कई बैठकों के बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बन गई है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुफ़्ती मोहम्मद सईद के बीच जल्द ही मुलाक़ात होगी.
इसके बाद कई अन्य मुद्दों पर बात होने की संभावना है.
‘कश्मीर के हित में गठबंधन’
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही गठबंधन सरकार बनाने का फ़ैसला लिया गया है.
महबूबा ने यह भी जानकारी दी कि कई बैठकों के बाद ही गठबंधन का एजेंडा तय हुआ.
उन्होंने कहा कि ”गठबंधन की सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों की ज़रूरतों, उम्मीदों और विकास को ध्यान में रखेगी और शांति व्यवस्था क़ायम करेगी. गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ क़दम उठाएगी और विकास के लिए काम करेगी.”