Parasnath Singh
Published: December 13, 2013 | Updated: August 30, 2025 1 minute read
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 13 दिसम्बर को राजस्थान और 14 दिसम्बर को मध्यप्रदेश तथा नई दिल्ली का दौरा करेंगे। डॉ. रमन सिंह कल 13 तारीख को सवेरे 10 बजे राजधानी रायपुर से विशेष विमान द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे और वहां नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। डॉ. रमन सिंह जयपुर से अपरान्ह 3.45 बजे रायपुर लौट आएंगे। डॉ. सिंह 14 दिसम्बर को सवेरे 10 बजे रायपुर से विशेष विमान द्वारा रवाना होकर 11 बजे भोपाल (मध्यप्रदेश) पहुंचेंगे और वहां मध्यप्रदेश के तीसरी बार निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोहपर 2.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। डॉ. सिंह 14 तारीख को नई दिल्ली में रहेंगे।