नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग की महिलाएं संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. यह प्रदर्शन पिछले 54 दिनों से लगातार जारी है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. इससे पहले चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शाहीन बाग का दौरा किया. अधिकारियों ने लोगों से मतदान की अपील की.
दिल्ली का शाहीन बाग इलाका ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता है. चुनाव आयोग की एक टीम ने कुछ दिनों पहले इस इलाके का दौरा किया. इस दौरान इस टीम ने यहां चुनाव कराने से पहले इलाके की जांच की. टीम ने यहां चुनाव में कराने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होने की बात कही थी. ओखला विधानसभा सीट के अंतर्गत शाहीन बाग इलाके के मतदान केंद्र आते है. यहां पर पांच मतदान केंद्र है. दिल्ली चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ श्रेणी में रखा है.
शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम मतदाताओं ने अधिकारियों से चुनाव में भाग लेने की बात कही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने चुनाव में भागीदारी की बात कही है.