चार करोड़ खर्च कर पुट्टम राजू कंडरीगा को आदर्श गांव बनाएंगे सचिन

हैदराबाद

पीएम मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने भी आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में पीआर कंडरीगा पुट्टम राजू वारी कंडरीगा गांव को गोद लिया।

तेंदुलकर ने गांव के विकास के लिए अपनी ‘संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’ से तीन करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। सचिन नेल्लोर जिले में गुदुर शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में स्कूल, अस्पताल और महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाएंगे। वह गांव को स्मार्ट गांव बनाना चाहते हैं।

इस गांव की जनसंख्या पांच हजार है और यह तिरूपति लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। यहां पर साक्षरता दर 80 प्रतिशत है और ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय खेती और डेयरी है।