दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपने जोरदार प्रदर्शन से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उनके ‘घर’ में टक्कर देने की योजना बना रही है.
‘आप’ की गुजरात इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल ने बताया कि शनिवार से शुरू हुई पार्टी की कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक में 2014 के चुनावों के लिए राज्य में पार्टी के प्रचार की योजना और क्रियान्वयन पर चर्चा होगी.
एक सवाल के जवाब में पटेल ने कहा, ‘हम सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेंगे और बैठक में इस बाबत चर्चा चल रही है.’ दिल्ली में शानदार प्रदर्शन के बाद ‘आप’ ने संकेत दिए हैं कि वह उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपने नेता कुमार विश्वास को उतार सकती है.
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी मोदी के खिलाफ लड़ेगी, इस पर पटेल ने कहा, ‘हां, यह एक अहम राज्य है क्योंकि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात से हैं . हमें उनसे भिड़ना है.’