केन्द्र सरकार के लिए मुसीबत बन चुके भाजपा से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान शिव की नगरी से गंगा नदी की स्वच्छता के बहाने केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गंगा के शुद्धीकरण के लिए पहले दिल्ली और लखनऊ को शुद्ध करना पड़ेगा।
नरेंद्र मोदी ने वाराणसी स्थित खजूरी में आयोजित विजय शंखनाद रैली में कहा कि देश की संस्कृति की धारा यानी गंगा की सफाई के लिए तमाम योजनाएं बनीं और अरबों रुपए खर्च किए गए लेकिन शुद्धीकरण तो दूर, हालात बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दस साल पहले गुजरात में साबरमती नदी ने नाले का रूप ले लिया था।
आज देखिए साबरमती शुद्ध हो गई है। जब साबरमती शुद्ध हो सकती है तो गंगा क्यों नहीं? हम वादे नहीं इरादे लेकर आए हैं, उन्हें पूरा करने का हौसला रखते हैं। मोदी ने कहा कि जब तक गंगा, गरीब और गांव की हालत ठीक नहीं होगी, विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यूपी देश की तरक्की का इंजन बन सकता है।