नई दिल्ली केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने गुरुवार को मैट्रो रेल मे सफर किया.. बीजेपी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत दोनो नेता पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से मिलने उनके घर गए थे.. वहां से लौटते समय दोनो ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की. .गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री राठौड़ और मनोज तिवारी अपनी पार्टी के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के सिलसिले में छतरपुर में डीएलएफ फार्म में सहवाग से मिलने गए थे..
गुरूवार को मैट्रो मे यात्रा करने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री राठौर ने अपने ट्यूटर एकाउंट मे कुछ तस्वीर पोस्ट की है.. इसमे जो टेक्स्ट श्री राठैर ने टैग किया है उसमे उन्होंने लिखा है, कि
” सांसद मनोज तिवारी के साथ आज मेट्रो से यात्रा की. शहर में यातायात का यह सबसे सुगम जरिया है और समय की भी बचत होती है”
गौर करने वाली बात है कि श्री राठौड़ छतरपुर स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और केंद्रीय सचिवालय पर उतरे… उन्होंने बताया कि मेट्रो में सफर के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री ने यात्रियों से संवाद किया. लोगों ने उनके फिटनेस चैलेंज कैंपेन के बारे में उनसे पूछा…
ट्यूटर के कुछ पोस्ट