नई दिल्ली सेवा दल ने अब अपने ड्रेस कोड में बदलाव का फैसला ले लिया है… RSS के पहनावे मे बदलाव के बाद अब सेवा दल ने भी ये फैसला लिया है.. अभी तक सेवा दल के कार्यकर्ता जहां सफेद कुर्ता और पायजामा पहने दिखाई देते थे, वही अब वो कुर्ता और नीले रंग की जींस मे नजर आएंगे.. गौरतलब है कि राहुल गांधी ज्यादातर बार कुर्ते और जींस मे नजर आते है और यही वजह मानी जा रही है कि सेवा दल के सदस्य भी अब कुर्ते के साथ नीली जीन्स पहनें दिखेंगे… ये ड्रेस कोड आगामी 9 जुलाई से लागू किया जाएगा…
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सेवादल के लिए नया ड्रेसकोड इसलिए लागू किया जा रहा है, जिससे कि सेवादल के सदस्य आधुनिक युग के युवाओं जैसे दिखें… और सदस्यों को युवाओं के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद मिले…
सेवा दल का गठन और उद्देश्य
गौरतलब है कि सेवा दल का गठन स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान किया गया था. लेकिन मौजूदा वक्त मे इसकी सक्रियता और भूमिका पर कई सवाल उठते है.. क्योंकि स्वतंत्रता के बाद इसकी भूमिका सिर्फ ध्वजारोहण और राहत बचाव कार्य तक ही सीमित रह गई. लेकिन ड्रेस कोड मे बदलाव के बाद ये कयास लगाए जा रहें है कि शायद अब कांग्रेस इसे फिर से मज़बूत बनाने पर विचार कर रही है…