नई दिल्ली
दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी के सामने 18 शर्तें रखी थीं। अब कांग्रेस ने आप की सभी शर्तों को मान लिया है। कांग्रेस ने जवाब में लिखा है कि केजरीवाल की 16 मांगें प्रशासनिक से जुड़ी हैं, जिसको पूरा करना सरकार का काम होगा, जिसे पूरा करने में कांग्रेस सहयोग देगी।
जबकि अन्य दो मांगों पर कांग्रेस ने कहा कि लोकायुक्त पहले से ही दिल्ली में है। अगर आम आदमी पार्टी लोकायुक्त को और मजबूत करना चाहती है तो कांग्रेस संविधान के दायरे में रहकर मदद करेगी। साथ ही कांग्रेस ने कहा कि हम लोकपाल बिल पास कर रहे हैं।
वहीं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जे दिलाने वाली मांग पर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि विधानसभा में प्रस्ताव आने पर हम समर्थन देंगे। क्योंकि दिल्ली को पूर्ण राज्य का अधिकार देने की बात राज्य के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। पूर्ण राज्य का दर्जा के बारे में हम केंद्र में आपका समर्थन करेंगे।
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद ने कहा आप की 16 मांगों पर कोई सहमति की जरूरत नहीं है। वो प्रशासनिक काम हैं। दो मुद्दे ऐसे हैं, जो दिल्ली के सरकार के साथ हैं। आप जब केंद्र सरकार के सामने मुद्दे रखेंगे हम समर्थन करेंगे। जहां तक लोकपाल की बात है तो इस हफ्ते संसद में पास होने की संभावना है। अगर आपका कोई सुझाव है तो अगर वो कानून सम्मत है तो हम साथ देंगे।
वहीं कांग्रेस के जवाब के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अगर कांग्रेस को हमारी सभी शर्तें मंजूर है तो फिर अब इस पर फैसला कल पार्टी की होने वाली बैठक में लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सभी वार्डों में जनसभा करेंगे और जनता को कांग्रेस का जवाब दिखाया जाएगा, और फिर कांग्रेस के साथ जाने पर फैसला होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में अभी कुछ और वक्त लगेगा।