भारत ऐसा भी होता है… नंबर आपका, कॉल करे कोई और By Parasnath Singh - November 24, 2014 FacebookTwitterWhatsApp नई दिल्ली एक ऐप की मदद से कोई भी शख्स आपके फोन का इस्तेमाल किए बिना आपके ही नंबर से किसी को भी कॉल कर सकता है। गूगल प्ले और ऐपल स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स हैं, जिनसे कॉलर की लोकेशन या कॉल डिटेल्स ट्रेस करना मुश्किल होता है।