Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते है। कुछ लोग लोकप्रियता पाने की चाहत में अपनी निजी जिंदगी को भी सबके सामने रख देते हैं। कोई सुहागरात का वीडियो साझा करता है, तो कोई अपने पति के लिए दूसरी पत्नी लाने का दावा करता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शादीशुदा जोड़ा चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रोमांटिक अंदाज में वीडियो बनवा रहा है। उनकी इस हरकत को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे वीडियो तेजी से फैल गया।
जोखिम में डालने वाला काम
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए किया गया स्टंट नहीं, बल्कि गंभीर लापरवाही और जान जोखिम में डालने का मामला है। तेज रफ्तार ट्रेन में महिला साड़ी पहने दरवाजे पर खड़ी है और उसके साथ उसका पति मौजूद है। दोनों आपस में बातें कर रहे हैं और फिर अचानक एक-दूसरे से लिपटने लगते हैं।
ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों की परवाह किए बिना, वे बार-बार कैमरे की ओर देख रहे हैं और रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो वे शादी के बाद पहली बार सफर पर निकले हों और इस खास पल को कैद करना चाहते हों। लेकिन उनकी यह हरकत अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोग उनकी गैरजिम्मेदाराना हरकत की आलोचना कर रहे हैं।
ट्रेन के गेट पर रोमांस
हालांकि, इस कपल ने एक-दूसरे से लिपटने के अलावा कोई आपत्तिजनक हरकत नहीं की, लेकिन चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर इस तरह का स्टंट करना बेहद खतरनाक है। जरा-सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इस तरह के जोखिम भरे कृत्य को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए इसकी आलोचना की है।
क्या बोले नेटिजन्स?
जब इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि इसे 27 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया था, लेकिन अब भी यह तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस तरह अपनी जान खतरे में डालना समझदारी नहीं है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “ऐसे स्टंट न केवल खतरनाक होते हैं, बल्कि इससे दूसरों को भी गलत प्रेरणा मिलती है।”
इसे भी पढ़ें –
Weather Update Today: आज से बदल गया मौसम, इन राज्यों में कब होगी झमाझम बारिश? जारी हुआ अलर्ट
अभिषेक शर्मा ने एक ही मैच में ध्वस्त किए इतने कीर्तिमान, इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ खेल दिखाकर छा गए
‘नक्सलमुक्त’ बना देश का यह राज्य, आखिरी नक्सली ने भी किया सरेंडर