बॉलीवुड के मसीहा को ऑफर हुआ CM और उपमुख्यमंत्री का पद, बस इस बड़ी वजह से किया इंकार

Actor Sonu Sood: मुंबई। साल 2020 में पूरी दुनिया ने त्रासदी का सामना किया। कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों को तमाम बेसिक नीड्स के लिए भी तरसना पड़ा था। इस दौर में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए और लोगों की भूख मिटाने से लेकर उन्हें घर पहुंचाने तक का बीड़ा उठा लिया। इस दौरान एक बॉलीवुड एक्टर भी मसीहा बनकर लोगों के सामने आया और मजदूरों की जोर-शोर से मदद की। इस एक्टर ने एक और मदद का हाथ बढ़ाया दूसरी और अपनी प्रॉपर्टी भी गिरवी रख दी। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि देश-विदेश में फंसे लोगों को घर पहुंचाने वाले एक्टर सोनू सूद हैं। खाने के पैकेट से लेकर बसें चलवाने तक ये हर संभव प्रयास करते नजर आए। आज भी एक्टर इसी तरह से लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करते रहते हैं। 

राजनीति में होगी एंट्री?

कई बार अटकलें लगीं कि सोनू सूद राजनीति में भी एंट्री कर सकते हैं, लेकिन एक्टर ने हमेशा ऐसी अफवहों पर विराम लगाया और समाजिक कामों में लगे रहे। कई लोगों ने दावे किए राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते ही एक्टर सामाजिक कार्य कर रहे हैं, ये दावे भी अभी तक खोखले ही साबित हुए। अब जल्द ही सोनू सूद लंबे वक्त बाद फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वो अपनी नई फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन्स में लगे हुए हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी के प्रचार के दौरान एक बार फिर एक्टर से राजनीति में आने का सवाल किया गया है। 

सोनू ने बताया सच

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग सोनी सूद ने बातचीत की और कहा, ‘मुझे सीएम बनने का भी ऑफर मिल चुका है। जब मैंने मना किया तो बोले डिप्टी सीएम ही बन जाओ। वो सभी बहुत बड़े लोग थे। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य बनाने का भी ऑफर मिला मुझे। मुझसे बोला गया कि आप राज्यसभा ले लो। आप आओ, आपको क्या जरूरत है राजनीति में आने की, लड़ने की क्या जरूरत है। बड़ा उत्साहित दौर होता है जब बड़े-बड़े लोग आपसे मिलने की चाहत रखते हैं और कहते हैं कि आप इस दुनिया में कुछ अलग करो।’

लोग देते हैं हिदायत

इसी कड़ी में सोनू सूद ने आगे कहा, ‘देखिए जब आप पॉपुलर होना शुरू होते हैं तो आप ऊंचाइयों को छूना शुरू करते हैं। ऊपर हमेशा ऑक्सीजन की कमी होती है। हम जाना तो चाहते हैं ऊपर, लेकिन ऑक्सीजन कमी खलती है। आप ऐसे में भी कितनी सांस ले सकते हो ये जरूरी है। मुझे किसी ने बोला कि यार इतने बड़े लोग तुमको ऑफर कर रहे हैं डिप्टी सीएम, सीएम, तुम हां क्यों नहीं कहते? तुम्हें पता है कि तुम्हारी इंडस्ट्री में कितने बड़े-बड़े एक्टर्स सोच भी नहीं सकते इस बारे में और आप मिला हुआ ऑफर ठुकरा रहे हैं?’ 

कारण भी किया साफ

सोनू सूद ने राजनीति में न जाने के कारण पर भी आगे बात की और कहा, ‘मैं बोलता हूं कि राजनीति में लोग दो चीजों के लिए जाते हैं। एक पैसा कमाने, दूसरा पावर हासिल करने। मुझे दोनों का क्रेज नहीं है। बात है मदद करने की तो वो मैं बिना किसी लोभ के कर रहा हूं। मुझे पता नहीं कि मैं उस दुनिया में जाकर कितना कम्फर्टेबल हो सकुंगा। कल मुझे ऊपर वाला बोलेगा कि भैया वो काम नहीं करना, आप मदद नहीं कर सकते किसी की तो मैं वहीं रुक जाऊंगा। अभी मैं किसी से पूछता नहीं हूं, अभी मुझे किसी की मदद करनी है तो करता हूं, फिर वो चाहे किसी भी जात का हो, उसकी भाषा कोई सी भी हो, उसका धर्म भी चाहे कोई हो, मैं पूछता ही नहीं, मैं अपने लेवल पर मदद करता हूं। कल हो सकता है मैं किसी की तरफ जवाबदेह हो रहूं तो मुझे उस चीज का डर रहेगा और मेरी आजादी छूट जाएगी।’

अभी नहीं हैं तैयार

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सोनू सूद बोले, ‘मेरे पास सिक्योरिटी आ जाएगी बड़ी तगड़ी, मेरे पास दिल्ली में घर होगा, मेरे पास एक पद होगा। किसी ने कहा था कि तुम्हारे पास एक लेटर हेड आएगा जिसपर सरकारी स्टैम्प होती है, बहुत पावर होती है उसके अंदर। मैंने बोला कि भाई अच्छा लगता है, मुझे भी सुनने में अच्छा लगता है, मगर अभी मैं फिलहाल तैयार नहीं हूं। शायद कुछ सालों बाद इस पर राजी हो जाऊं, पता नहीं।