एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 1997 की आइकॉनिक वॉर फिल्म बॉर्डर की बहुप्रतीक्षित सीक्वल बॉर्डर 2 ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जबरदस्त शुरुआत कर दी है. सनी देओल की दमदार मौजूदगी और देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसका सीधा असर ओपनिंग डे कलेक्शन पर पड़ा.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग करीब 17.5 करोड़ रुपये की रही, जबकि शाम 7 बजे तक फिल्म 17.64 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. अर्ली एस्टिमेट्स के मुताबिक, पहले दिन का कुल कलेक्शन लगभग 25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जानकारों का मानना है कि वीकेंड और सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा फिल्म को भरपूर मिलने वाला है, जिससे कमाई में और तेजी आ सकती है.
देशभर में करीब 6,000 शोज के साथ रिलीज हुई बॉर्डर 2 ने पहले दिन औसतन 22.90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है. हालांकि यह ओपनिंग दिसंबर 2025 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर से थोड़ी कम रही, जिसने पहले दिन 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दिलचस्प बात यह है कि धुरंधर की शुरुआत भी इसी तरह संतुलित रही थी, लेकिन दमदार वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने बाद के दिनों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और अब तक 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो रही है. वहीं सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अभी भी गदर 2 के नाम है, जिसने भारत में 40 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की थी.
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बॉर्डर 2 लंबी रेस में धुरंधर जैसी ऐतिहासिक सफलता दोहरा पाएगी या नहीं. फिलहाल शुरुआती आंकड़े यही संकेत दे रहे हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत नींव रख दी है और आने वाले दिनों में इसकी असली परीक्षा होगी.
