Social Media, Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया ही बहुत अलग है। यहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और उन्हें देखकर लोग कभी-कभी हैरान भी हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ देखने की कल्पना नहीं की थी। इसके अलावा कुछ वायरल वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक शादी का है। शादी के दौरान अचानक पंडित जी को गुस्सा आ जाता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के फेरे ले रहे हैं। उनके दोस्त उन पर फूल फेंक रहे है मगर वो आराम से फूलों को नहीं फेंकते हैं। बल्कि वो दूल्हे पर फूल फेंक रहे हैं। अब वो जो फूल फेंक रहे हैं वो दूल्हा और दुल्हन के साथ पंडित जी को भी लगते हैं। इसी कारण पंडित जी गुस्सा हो जाते हैं। उनके हाथ में एक थाली या फिर डिब्बा जैसा कुछ था जिसे वो गुस्सा आते ही सामने खड़े लड़कों पर फेंक कर मारते हैं। इसके बाद वो गुस्से में कुछ बोलते हुए भी नजर आते हैं मगर आगे क्या होता है वो वीडियो में नजर नहीं आता है।
यहां देखें वायरल वीडियो-
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पंडित जी और कुछ लोगों के बीच शादी की रस्मों के दौरान फूल फेंकने को लेकर क्लेश हो गया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मिक्स रिएक्श दिया है। एक यूजर ने लिखा- पंडित जी को इतना गुस्सा शोभा नहीं देता है, प्रेम से भी बोला जा सकता था। दूसरे यूजर ने लिखा- उसके दोस्त अनपढ़ लगते हैं, उनके साथ सही किया। तीसरे यूजर ने लिखा- फालतू का गुस्सा दिखा दिए पंडित जी। एक अन्य यूजर ने लिखा- सही किए पंडित जी।