
@संजय यादव 22जुलाई 2025
तत्कालीन कलेक्टर ने मांगा विधायक से माफी…
जांजगीर चांपा के तत्कालीन कलेक्टर आकाश चिकारा को विधायक व्यास कश्यप से अपनी गलती के लिए माफी मांगना पड़ा.यह वाक्या तब हुआ जब विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था. विधायक ने आकाश चिकारा के कार्यकाल में DMF में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने विधानसभा में प्रश्न लगाए थे,और मुख्य सचिव से लेकर राज्यपाल तक शिकायत किए थे. तभी जांच की सुई आकाश चिकारा की ओर घूमी तो अपने गलती का एहसास करते विधायक के सामने नतमस्त हो गए. आपको बता दे DMF में हुए भ्रष्टाचार मामले में आकाश चिकारा रडार में हैं। जब जांजगीर चांपा में कलेक्टर थे तो उनका बर्ताव विधायक के प्रति अच्छा नहीं था. अब उनके खिलाफ जांच शुरू हुई तो अपने गलती का पछतावा होने लगा है.और विधायक से मान मनौवल करने में लगे हैं।
ट्रांसफर रुकवाने में सफल रहे कार्यपालन अभियंता…
आखिरकार जल संसाधन विभाग जांजगीर चांपा के कार्यपालन अभियंता शशांक सिंह अपना ट्रांसफर आदेश रुकवाने में सफल हो गए है. हाल में उनका ट्रांसफर पत्थलगांव हो गया था. अब विभाग के मंत्री ने उनका स्थानांतरण यथावत रखने संशोधित लिस्ट जारी किया है.लेकिन चर्चा है कि इसके एवज में उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ी है. लंबे समय से राजधानी से लेकर दिल्ली तक ट्रांसफर रुकवाने के लिए एडी चोटी एक कर दिए थे.तब जा कर बात बनी है. जानकारी के अनुसार मोटे खोखे में समझौता हुआ है. जांजगीर चांपा जिले में उनकी इतनी दिलचस्पी क्या है, ये वे ही बता पाएंगे,लेकिन जन चर्चा है कि विभाग में करोड़ों का काम लेकर आए है. जिसके कारण वे जांजगीर चांपा जिले में ही रहना चाहते है.लेकिन जिस ट्रांसफर उद्योग की बात की जाती थी वह सही साबित हो गया. कि पैसों से सब संभव है।
पटेल उद्यान बनेगा ट्रैफिक पार्क….
यातायात विभाग जन जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग के सामने बने पटेल उद्यान को ट्रैफिक पार्क के रूप डेवलप किया जाएगा. जहां ट्रैफिक नियम के बारे बैनर,पोस्टर एवं स्लोगन सहित कई प्रकार की जानकारियां लोगो को मिलेगी. आए दिन रोड एक्सीडेंट से सैकड़ो लोगों की जान चले जाती है. इसी को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों को बारीकी से समझाया जाएगा एवं कई प्रकार ट्रैफिक नियम की जानकारियां मिलेगी.जिससे लोगों को ट्रैफिक के बारे में जानकारी होगी. लोग अब इसका फायदा उठा पाएंगे.अभी तक जिले इस प्रकार नवाचार देखने को नहीं मिला था यातायात विभाग इस गार्डन को ट्रैफिक पार्क के रूप में विकसित करेगी।
जांजगीर चांपा विधायक का बढ़ा कद…
जांजगीर चांपा के कांग्रेसी विधायक व्यास कश्यप का पार्टी में कद बढ़ा है. जिस तरह व्यास कश्यप विधानसभा सत्र के दौरान अपने पार्टी एवं क्षेत्र के मुद्दे को जोर-शोर से उठते हैं. उससे उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता खुश है. कई बार उनकी तारीफ भी कर चुके है. अब राजधानी में उनकी पूछ परख बढ़ने लगी है. पार्टी ने उनको नई जिम्मेदारी दी है.आज पूरे प्रदेश में हो रहे आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है. जिसका नेतृत्व जांजगीर चांपा के विधायक ने किया. इस तरह पार्टी में उनकी भूमिका बढ़ रहा है. उनकी पूछ परख अब बड़े नेता करने लगे है. वे अपने क्षेत्र में जनमुद्दे को लेकर हमेशा सक्रिय रहते है. राजधानी के मीडिया हाउस में भी उनके राजनीति सक्रियता को लेकर खूब चर्चा होती है।
एसपी के डर से शहमे अपराधी…
पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के पदस्थापना के बाद जिले की गुंडा बदमाशों की सामत आ गया है. छोटे अपराधियों से लेकर बड़े अपराधियों को एक एक कर जेल भेज रहे है. अब लग रहा है कि जिले पुलिस नाम कोई चीज है. अपराधियो में विजय पाण्डेय के नाम से खौफ है. वे अपने विभाग में भी गलत काम करने वाले कर्मचारियों पर भी नकेल कस कर रखे है. हाल ही में आधा दर्जन गलत काम में संलिप्त आरक्षकों पर कार्रवाई किए है. सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर रोजाना जन जागरूकता का काम कर रहे है. रोड एक्सीडेंट के रोकथाम को लेकर रक्षा टीम, सड़क सुरक्षा मित्र से लेकर ऑपेशन मुस्कान,ऑपेशन उपहार अहित कई जन कल्याण कारी योजनाये जिले में चला रहे है. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. जिले की जनता विजय पाण्डेय के आने के बाद राहत महसूस की है. अपने सरल,सहज स्वभाव के लिए पूरे जिले में चर्चित हैं। हाल ही में जिले में बिलासपुर रेंज के आई जी का दौरे के दौरान विजय पाण्डेय के कार्य को लेकर तारीफ भी हुई है। इनके नेतृत्व में चांपा नगर को सिक्योर सीटी भी बनाया गया है।
3 करोड़ की लागत में बने स्टेडियम बर्बाद…
DMF फंड का अगर बंदर बांट देखना है तो जांजगीर में बने खोखरा खेल स्टेडियम को आकर देख सकते हैं यहां हाल ही में बने 3 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम पूरी तरह बर्बाद होने के कगार में है.अभी तक इस स्टेडियम का उद्घाटन के बाद एक बार भी खेल का आयोजन नहीं हुआ है .उसके बावजूद यहां खिलाड़ियों के लिए बने मैदान, मेट, रनिंग ट्रैक,बास्केट बाल कोर्ट,उखड़ने,फटने लगे है.न ही यहां कोई जिम्मेदार आदमी है. जिला प्रशासन का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है. जिसके चलते असामाजिक तत्व के लोग मैदान के अंदर घुसकर खेल समाग्री एवं मैदान को पूरी तरह खंडहर में तब्दील कर दिए है. जिससे 3 करोड़ पूरी तरह पानी में बह गया है।