राहुल गाँधी के कार्यक्रम को लेकर टी एस सिंहदेव ने ली बैठक…

सीतापुर (अनिल उपाध्याय) आगामी 17 मई को नगर के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के कार्यक्रम के संबंध में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने विधायक निवास में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक ली।
बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने सभी काँग्रेसियों में जोश भरते हुये कहा कि चुनावी तैयारियों को लेकर काँग्रेस अध्यक्ष का प्रदेश में पहला कार्यक्रम सीतापुर विधानसभा में आयोजित हुआ है जो हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है हमे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे उत्साह एवं जोश के साथ काम करना है ताकि यह कार्यक्रम अपेक्षा से ज्यादा सफल हो सके।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अपने लोगो की भीड़ जुटाने एवं वाहनों से उन्हें लेकर कार्यक्रम स्थल तक लाने में जो भी व्यय होगा उसकी चिंता आपलोगो को नही करनी है इसके लिये जो भी सहयोग होगा मैं उसे पूरा करूँगा।आपलोग बस पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के अभियान में जुट जाइये।विधायक अमरजीत भगत ने भी संबोधित करते हुये कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का आगमन मेरे विधानसभा में होना मेरे लिये सौभाग्य की बात है उन्होंने काँग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भीड़ जाए इसके लिए आपको जो भी सहयोग होगा किया जायेगा।
इस दौरान ग्राम देवगढ़ के 40 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष के समक्ष काँग्रेस प्रवेश किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह जशपुर काँग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रमेश गुप्ता नरेंद्र सिंह छाबड़ा अशोक अग्रवाल रामप्रताप गोयल संदीप गुप्ता प्रदीप गुप्ता पालु बलराम यादव नागेश्वर यादव गणेश सोनी राहुल गुप्ता अंकुर दास अरविंद गुप्ता प्रवीण गुप्ता सुरेश प्रधान अमनदीप छाबड़ा वीरू कश्यप सहित काफी संख्या में सरगुजा-जशपुर से आये काँग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
About the Author
Parasnath Singh
Administrator
Editor At Fatafat News | Ambikapur, Surguja (CG) | parasnathsingh143@gmail.com | +918120222485, +919755297370, +918889520576, +919691887032




