Parasnath Singh
Published: December 13, 2013 | Updated: August 30, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के बाद शाम को एक स्थानीय होटल के सभागृह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार को भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रशासन द्वारा इस घोषणा पत्र के सभी बिन्दुओं पर संबंधित विभागों द्वारा समयबद्ध कार्य योजना बनाकर आज से ही आदेश जारी करते हुए क्रियान्वयन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस. मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री रामनिवास, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, ऊर्जा तथा जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री अमन कुमार सिंह और संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे।